निष्पक्ष जांच होने से करोड़ो रूपये की गबन का होगा खुलासा : राजकुमार पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष पामगढ़
राजकुमार पटेल ने लगाया आरोप कहा अधिकारी कर्म चारी की मिली भगत से नहीं हो रही जांच
जांजगीर-चांपा – (पामगढ़ ) – जनपद पंचायत पामगढ़ क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतो को प्राप्त 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022- 2023 का जीपीडीपी तैयार किया गया है। जिस कार्यों की बिना प्राक्कलन मुल्यांकन सत्यापन के राशि आहरण किया गया है। जिसकी जांच करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा को 03/04/23 को पत्र क्र 143 लेख किया गया था जिसपर 24 तारीख तक कोई भी कार्यवाही नही होने पर 24 तारीख को फिर से जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जांजगीर को लेटर लिखा गया कि 30 अप्रेल तक जाँच कर दोषी पंचायतो के ऊपर उचित कार्यवाही नही करने पर 1 मई दिन सोमवार को आमरण अनसन करने का अल्टीमेट दिया गया हैं जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 25 अप्रेल को जांच टीम गठित किया गया था पर जिसमे जांच अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पामगढ़, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप सम्भाग पामगढ़ एवं समन्वयक जिला पंचायत जांजगीर को बनाया गया हैं लेकिन रविवार 30 अप्रेल तक किसी भी प्रकार के जाँच शुरू नही होने के कारण जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार पटेल सोमवार को निर्धारित स्थल पर आमरण अनशन करेंगे।एक हफ्ते बाद भी जाँच टीम शांत ,राजकुमार पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत ने बताया कि 25 अप्रेल को जाँच टीम गठित होने के बाद भी पूरे हफ्ते भर जाँच अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई थी और आज अचानक जनपद सीईओ से फोन पर बात करने पर बताई की जाँच टीम से अपना नाम वापस लेने की बात कह रही हैं इससे ये तो साफ है कि जाँच अधिकारी जांच करने में रुचि नही दिखा पाई जिसके कारण आमरण अनशन के समय नजदीक आते ही अपना नाम वापस लेने की बात कर रही हैं।