जांजगीर चाम्पा

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा  //  कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार ने बताया कि ग्राम खिसोरा वार्ड नंबर 09, थाना – अकलतरा निवासी आरोपी राम नारायण हरवंश पिता लच्छी राम,उम्र -40 वर्ष,साकिन – खिसोरा वार्ड नंबर 09, थाना – अकलतरा,ज़िला -जाँजगीर-चाँपा के  रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक बोरियों में भरी 99 नग देशी मदिरा प्लेन की पाव प्रत्येक में मात्रा 180 मिली ,कुल मात्रा=17.820 लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद होने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक अनवर मेमन व नगर सैनिक कन्हैया प्रधान, संतोष मधुकर, प्रेम रत्नाकर  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button