कक्षा 12 वीं में क्रीति अग्रवाल ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 6वां और गोविन्द आदित्य ने 95.60 प्रतिशत अंक के साथ 9वां स्थान किया प्राप्त
*कक्षा 10 वीं में रविन्द्र कुमार साहु ने 97.33 प्रतिशत अंक के साथ 7वां, सौम्या सिंह 97 प्रतिशत आंक के 9वां स्थान और पायल यादव 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 10वां स्थान बनाया*
*विद्यार्थियों की सफलता पर कलेक्टर ने दी बधाई व शुभकामनाएं*
जांजगीर-चांपा 10 मई 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दोपहर 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जांजगीर-चांपा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं में ग्रिनफिल्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार की क्रीति अग्रवाल ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला व राज्य में 6वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदीर हाई स्कूल खरौद के गोविन्द आदित्य 95.60 प्रतिशत अंक के साथ प्राविण्य सूची में जिले में दूसरा व राज्य में 9वां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में ठाकुर दाऊजी सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल पोड़ीशंकर के रविन्द्र कुमार साहू 97.33 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला व राज्य 7वां स्थान, सरस्वती शिशु मंदीर हाई स्कूल बलौदा की सौम्या सिंह 97 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा व 9वां स्थान और ज्ञान शारदा हाइस्कूल बाराद्वारा की पायल यादव ने 96.83 प्रतिशत अंक के साथ जिले तीसरा और पूरे प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है।
*विद्यार्थियों की सफलता पर कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं*
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के छात्रों की इस सफलता के लिए उन्होंने पूरे जिला प्रशासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी सफलता दूसरे छात्रों को प्रेरणा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे यह देखे की कहां कमी रह गई है तथा लगन व मेहनत के साथ पुनः प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में छात्रों के बेहतर शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
*जिले में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम*
जांजगीर-चांपा जिले में कक्षा 10 वीं में इस वर्ष 26 हजार 870 दर्ज परीक्षार्थियों में से 26 हजार 212 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 17 हजार 358 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 1 हजार 515 परीक्षार्थी पूरक है। कुल 66.34 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
*जिले में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम*
इस वर्ष कक्षा 12 वीं में 27 हजार 165 दर्ज परीक्षार्थियों में से 26 हजार 677 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 17 हजार 934 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 2 हजार 232 परीक्षार्थी पूरक है। कुल 67.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।