जांजगीर चाम्पा

भाजपा के नेताओ ने विभाजन विभीषिका दिवस पर की बंटवारे के पीड़ितो को अपनी श्रध्दांजलि अर्पित

जांजगीर चांपा -भाजपा जिला कार्यालय जांजगीर मे आयोजित विभाजन विभिषिका दिवस को स्मृति के रूप मे मनाते हुए पर बंटवारे के वक्त मारे गए लाखो बेकसूर लोगो को याद करते हुए वक्ताओ ने अपने व्याख्यान माला मे अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर उन सभी लोगो के लिए अपनी श्रध्दांजलि अर्पित करता हु जो देश के विभाजन से पैदा हुए परिस्थितियो मे हिंसा और नफरत के शिकार हो गये आज वर्षो बाद भी उसकी पीड़ा देश मे महसूस की जाती है उन्होंने कहा कि विभाजन की उस विभीषिका को याद करके हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व मे एक नये एकजुट और सशक्त भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे है जिससे फिर कभी इस देश को ऐसे कठिन दौर से न गुजरना पड़ा जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता ने 1947 मे भारत के विभाजन के दौरान अमानवीय पीड़ा से गुजरने वालों को श्रध्दांजलि अर्पित की और कहा कि जो राष्ट्र अपने इतिहास को याद रखता है वह मजबूत भविष्य बना सकता है और एक शक्तिशाली देश के रूप मे उभर सकता है आज ही के दिन भारत का बंटवारा कर पाकिस्तान के रूप मे एक नया राष्ट्र का जन्म हुआ था बंटवारे के बाद बड़े पैमाने पर हुए दंगो मे लाखो लोग विस्थापित हुए थे और कई लोगो की जान चली गई थी जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने कहा कि आज विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर उन लाखो लोगो को श्रध्दांजलि देता हुं जिन्होंने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओ का सामना किया जीवन खो दिया और बेघर हो गए उन्होंने कहा उस दौरान लोगो ने अनेक अमानवीय यातनाए सही पलायन के निर्दय कष्ट उठाए अपनी संपति अपना जीवन खो दिया विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का निर्णय हमे उन समस्त काले अध्याय व घटनाओ का स्मरण कराता है यह हमारे महान राष्ट्र को अखंड शक्तिशाली व महान होने की दिशा मे अग्रसर करेगा देश इस विभाजन की  विभीषिका कभी नही भूलेगा सासंद कमलेश जांगड़े ने कहा कि विभाजन एक ऐसा कार्य था जिसके मानवीय परिणाम इसके भू राजनितिक परिणामों से मेल खाते थे आज हम उन सभी को श्रध्दांजलि अर्पित करते है जिन्होंने अकल्पनीय दर्द और पीड़ा को सहन किया हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 मे घोषणा करते हुए कहा था कि हम विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस को लोगो के संघर्ष और बलिदानो की याद मे मनाया जायेगा क्योंकि बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता कार्यक्रम मे विशेष रूप से अतिथि के रूप मे अम्बेश जांगड़े गोवर्धन दास थवानी वलीराम धामेचा चंदरमल माखीजा लखीराम जसवानी अनिल मनवानी दिलीप मीरचनदानी जी उपस्थित रहे सभी को उपस्थित नेताओ ने सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर ने एवं आभार प्रदर्शन जिला मंत्री रमेश वैष्णव ने किया कार्यक्रम के पश्चात बंटवारे के दौरान मारे गए लोगो को दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गई उसके पश्चात सभी नेतागण पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता पैदल मौन यात्रा करते हुए शहीद स्मारक जांजगीर पहुंचकर शहीदो को अपनी अपनी श्रध्दांजलि अर्पित किए उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री यशवंत साहु उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल नंद चौधरी अमर सुल्तानीया राजशेखर सिंह संतोष लहरे अमरनाथ सोनी अभिमन्यु राठौर अनुराधा शुक्ला मधु राठौर नंदनी रजवाडे रजनी साहु सविता तिवारी आशुतोष गोस्वामी अमित यादव अजित गढ़वाल धर्मेंद्र राणा प्रेमशंकर थवाईत परमेश्वर राठौर मनोज मिश्रा मुकेश जायसवाल पलाश चंदेल धनेशवरी जागृति गायत्री पटेल मोतीलाल डहरिया पंकज अग्रवाल रितेश अग्रवाल गजेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button