जांजगीर चाम्पा

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां

लोक झंकार, लोकरंजनी, मलखंब एवं शालेय छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

img 20241106 wa00525535894660405266615 Console Corptech



जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई । हाई स्कूल मैदान जांजगीर के मुख्य मंच से लोक झंकार, लोकरंजनी, मलखंब के खिलाड़ियों, शालेय छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ के पूर्व से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हो गया। शालेय छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था) खिलेश्वरी साहू गुढ़ियारी रायपुर द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति) डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर रायपुर की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही मलखंब के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में अपने कला, विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मलखंब खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियों की दर्शकों ने सराहना की।

img 20241106 wa00551823006068713050528 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button