छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के युवा हुए सेना भर्ती रैली में शामिल
जांजगीर-चांपा 22 दिसंबर 2023/ सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर चांपा ग्राउंड में अपनी वार्षिक भर्ती रैली आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के युवाओं ने अग्निवीर जी डी ट्रेड, अग्निवीर ट्रेड्समैन ट्रेड (आठवीं पास और दसवीं पास), अग्निवीर तकनीकी ट्रेड और अग्निवीर क्लर्क ट्रेड में अपना कौशल दिखाया द्य उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई। इस सेना भर्ती में कुल 5,558 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दी और 2,001 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की है।22 दिसंबर 2023 को हवलदार सर्वेक्षक स्वलेखक की भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य के युवा शामिल हुए। कुल 15 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दी और 09 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की है। यह दौड़ पास उम्मीदवार शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं को सूचित किया जा रहा है के इस भर्ती का परिणाम भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinIndianarmy.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा