अवैध कॉलोनी के टेंपरेरी विद्युत कनेक्शन होंगे परमानेंट राजेश का संकल्प

जांजगीर-चांपा। // चांपा मे नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन के लिये दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा औऱ कांग्रेस के प्रत्याशीयों की नामकन रैली के रूप मे शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील पहुंची।जहाँ सभी प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।दोनों दलों के प्रत्याशी ने अपने अपने दावे के साथ नगर विकास की बात कही।इस अवसर पर नगर मे कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के पुर्व चुनाव मे ” नेता नहीं मित्र चुनो ” का नारा चर्चा मे रहा कई प्रबुद्ध नागरिकों ने इस नारे का विश्लेषण करने का प्रयास भी किया की मित्र को अपने मित्र के अनकहे दर्द का एहसास होता है।नामांकन भरने के बाद राजेश अग्रवाल ने लोगो के विश्लेषण को अपने अभूतपूर्व संकल्प के साथ चरितार्थ किया चांपा शहर में विगत दस वर्षो में निम्नमध्यम वर्ग के लोगो ने सीमित बजट में सपने का आशियाना तो बना लिया परन्तु अवैध कालोनी के नाम पर विधुत विभाग से स्थाई विधुत कनेक्शन प्राप्त नहीं कर सके। जिसके कारण प्रतिमाह भारिभरकम बिजली बिल जमा करना उनकी मज़बूरी बन चुकी।कांग्रेस प्रत्याशी ने उनका दर्द समझा, औऱ नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ टीम डंमरुआ से बात करते हुये मीडिया के समक्ष बयान में कहा की यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मेरा पहला कार्य होगा नगर के हर हिस्से में अस्थाई विधुत मीटर को स्थाई करवाया जायेगा। जिससे आम जनता को भारी भरकम बिजली बिल से निजात मिल सके।
,,जनता को क्या होगा फायदा,,
विधुत टेरीफ रेट प्रति यूनिट 3.90 ₹ है जिसका डेढ़ गुना 11% टेक्स के साथ लिया, टेम्प्रेरी कनेक्शन पर बिल वसूला जाता है | जो प्रति 100 यूनिट करीब 900₹ होता है।स्थाई कनेक्शन होने पर 3.90 ₹ प्रति यूनिट पर 11% टेक्स के साथ 100 यूनिट का बिल करीब 440 ₹ का होता है जिस पर शासन की योजना बिजली बिल हाफ का लाभ मिलता है मतलब करीब 220 ₹! अर्थात हर माह प्रति 100 यूनिट लगभग 680₹ का लाभ आम जनता को मिलेगा।
,,कितने होंगे प्रभावित ,,
एक अनुमान के अनुसार चांपा नगर मे लगभग 1500 अस्थाई कनेक्शन है, जिसमे करीब 6000 से 10000 नागरिको को सीधा लाभ मिलेगा।
किंतु अब ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा की राजेश अग्रवाल का दांव जनता पर कितना असर कारक होगा।
