सक्ती-
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात, सांसद कमलेश जांगड़े

सक्ती // दिल्ली में संसद सत्र दौरान जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की श्रीमती जांगड़े ने कहा हम सबके मार्गदर्शक, दूरदर्शी नेतृत्व और देश को सशक्त बनाने हेतु साहसिक निर्णयों के प्रति समर्पित आदरणीय श्री अमित शाह (माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार) से मैंने सौजन्य भेंट की।इस दौरान श्रीमती सांसद ने लोकसभा-जांजगीर-चांपा क्षेत्र के किसानों को अनाज भंडारण में आ रही दिक्कत समस्याओं से केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को अवगत करायी। जिस पर गृहमंत्री ने शीघ्र पहल कर समाधान का आश्वासन दिया है साथ ही क्षेत्र की अन्य विविध समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान हेतु सहयोग का निवेदन किया।