जांजगीर चाम्पा

गोवर्धन पूजा पर बिर्रा गौठान में पशुओं का सम्मान, ग्राम पंचायत व गौधाम समिति ने कराया विशेष आयोजन

जांजगीर-चांपा // बिर्रा-: गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आज बिर्रा गौठान में ग्राम पंचायत बिर्रा एवं गौधाम समिति के पदाधिकारियों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक विधि से गौवंश सहित अन्य पशुओं के माथे पर तिलक लगाया गया और उन्हें ससम्मान भोजन कराया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गौसेवा की भावना के साथ गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया। पदाधिकारियों ने कहा कि यह परंपरा समाज में पशु-मानव के संबंधों की गहराई और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। ग्रामीणों ने इस अवसर पर गौठान में स्वच्छता एवं सेवा कार्यों में भी सहयोग दिया और प्रदेश में पशुओं के संरक्षण व संवर्धन के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर रितेश रमण सिंह (जनपद सदस्य),पीली बाई एकादशिया साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा),जितेंद्र तिवारी,सौखी लाल पटेल (अध्यक्ष गौधाम सेवा समिति बिर्रा), सचिव रोहित लाल पटेल,गोपाल कश्यप,एकांश पटेल पंच वार्ड क्रमांक 09,विमला चौहान, परमेश्वरी देवांगन,धनसाय कश्यप,राहुल कश्यप,छोटेलाल कैवर्त्य, राधेश्याम केशरवानी, ख़ेदु घसिया,हेमंत साहू, बूंदराम यादव,बलराम कश्यप, प्रकाश देवांगन,कमला प्रसाद कटकवार, खदा राम कहार, रसाराम पटेल, रामकुमार धीवर, संजय पटेल,प्रदीप साहू,गोलू कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं गौधाम समिति के सदस्य उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button