जांजगीर चाम्पा

चंडीपारा के पीड़ित महिलाओं ने अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

चंडीपारा में अवैध कच्ची शराब बिक्री से पीड़ित महिलाओं ने लगाई कलेक्टर और एसपी महोदय को गुहार

img 20251231 wa05316773696908459504734 Console Corptech



अवैध शराब बिक्री परेशान महिलाओं ने घर से निकल जिला कलेक्टर और एस पी से की शिकायत, आप पार्टी का समर्थन

चंडीपारा की महिलाओं ने कलेक्टर और एस पी से लगाई गुहार, एस पी ने कहा आपकी मेहनत नहीं जाएगी बेकार

img 20251231 wa05324986166980288691333 Console Corptech



चंडीपारा में अवैध शराब विक्रेताओं का आतंक के खात्मे का एस पी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

जांजगीर चांपा // प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंडीपारा (पामगढ़) की चंडी महिलाशक्ति संगठन ने कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने ग्राम में शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी परेशानियों से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा।ग्राम पंचायत चंडीपारा के सरपंच तोषित रात्रे ने कहा कि गांव के महिलाओं की यह क्रांतिकारी पहल गांव के नशे से दूषित माहौल को सुधारने में मील का पत्थर साबित होगी जिससे गांव का वातावरण सुधरेगा और नशामुक्त होगा।आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप ने कहा कि पीड़ित महिलाओं का यह आक्रोश जायज है समाज में इस तरह का व्यसन बच्चे भी सीखेंगे जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही चिंताजनक है प्रशासन ठीक ढंग से कार्यवाही कर महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दे।आम आदमी पार्टी जिला महासचिव, सोशल एक्टिविस्ट और ग्राम चंडीपारा के स्थानीय निवासी विनय गुप्ता ने बताया कि इससे पहले मैने ग्राम चंडीपारा की नारी शक्ति का आंदोलनकारी और क्रांतिकारी रूप कभी नहीं देखा इनके गांव और समाज को सुधारने के लिए किसी भी स्तर तक जाने के लिए संघर्षरत है पीड़ित महिलाओं की संवैधानिक मांग जायज है शराब विक्रेता भी स्वयं गैरकानूनी व्यवसाय छोड़ गांव के सम्मान को बचाने में सहयोग करें और प्रण लेकर गांव में अवैध शराबबंदी कर सभ्य और शांत ग्रामीण होने का परिचय दे।चंडी महिला समिति प्रमुख पंचबाई डहरिया ने महिलाओं के संगठन से स्वर मिलाते हुए स्पष्ट कर दिया कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि गांव में पीड़ित महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए हम सभी महिलाओं को यह कदम उठाने की आवश्यकता पड़ी जिसमें गांव की बहन, बेटी बहु और आम घरों की महिलाएं बिना किसी डर के सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके आगे श्रीमती डहरिया ने कहा कि हम अब शांत नहीं रहेंगे यह लड़ाई लंबी है और गांव की महिलाओं ने गांव को नशामुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है।इस ज्ञापन के दौरान ग्राम पंचायत चंडीपारा की श्रीमती अनुसुइया रात्रे, श्रीमती सावित्री महंत, झींगा रात्रे , हेमलता सोनी, सत्या खांडेकर, धनबई कश्यप, सुखमति यादव, चंद्रिका सिदार, शांति टंडन, लक्ष्मीन सिदार, शीला खन्ना, चंदा जी, सुनीता दिवाकर, अनीता मिरी, मालती अंचल, सुशीला खरे, कीर्तन खरे, सुखिन, हेमलता साहू, उत्तरा कश्यप, सुशीला सुल्तानिया, शांति सुल्तानिया एवं ग्राम की अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button