सक्ती कलेक्टर ने फिर से दिखाई मानवता की मिशाल, सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर पहुंची अस्पताल
*कलेक्टर ने दुर्घटना में घायल दंपत्ति और बच्चे को त्वरित अस्पताल पहुंचाकर समय पर उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा*
सक्ती, 02 अगस्त 2023/ सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने एक बार फिर से अपनी मानवता दिखाई।उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर अस्पताल पहुंचने के साथ ही अपने वाहन में बच्चे के घायल माता पिता को भी अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर ने साबित किया है की हर जीवन महत्वपूर्ण है और कोई मानव छोटा या बड़ा नही होता है।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ती का निरीक्षण कर वापस लौटते समय NH 49 में ग्राम डोंगिया मनप्रीत ढाबा के सामने एक एक्सीडेंट हुआ देखा गया। जिसमें ग्राम लवसरा निवासी श्री छबि साहू पिता श्री रेवती लाल साहू उम्र 22वर्ष और उनकी पत्नी सुमनी साहू उम्र 21वर्ष तथा उनका एक बच्चा मयंक साहू उम्र 2 वर्ष सहित रोड पर खून से लदपथ गंभीर हालत में घायल पड़े हुए दिखे। दंपत्ति और उनके छोटे बच्चें को देखकर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल अपनी गाड़ी से उतरकर भारी बारिश में घायलों को उपचार हेतु अपनी ही वाहन में बच्चें को अपनी गोद में लेकर तथा दंपत्ति को गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर को घायलों का तत्काल इलाज शुरू करने सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराकर घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने निर्देशित किया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना से घायल माता के सिर और नाक से अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था। जिस कारण वो कोमा में जा रही थी साथ ही उनके पति के मुंह से रक्त स्राव हो रहा था। इन दोनो को समय में अस्पताल पहुंचा कर कलेक्टर ने मानवता का मिशाल कायम किया है जिससे उन्हें त्वरित रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर है और सभी का इलाज चल रहा है।