जांजगीर चाम्पा

छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक महाकुंभ में छत्तीसगढ़ी खेलों का भरपूर आनंद छत्तीसगढ़ के वासियों ने उठाया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का किया आभार

IMG 20230804 WA0078 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा – ’छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस महाकुम्भ मे छत्तीसगढी़ खेलों का भरपूर आनंद छत्तीसगढ़ वासियों ने उठाया इस अवसर को प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार’’ उक्त बातें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जोन स्तर खेल के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। इंजी. पाण्डेय राजीव युवा मितान क्लब के निमंत्रण पर गौरव ग्राम सिवनी (नैला) पहुंचे। इस अवसर पर उन्होने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यो को शानदार आयोजन के लिए बधाई दिया और विजयी खिलाड़ियो को आगामी ब्लाक स्तर पर भाग लेने की शुभकामनाएं दिये। उन्होने छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक के प्रति लोगों का खासकर छात्र-छात्राओ और महिलाओ का अभूतपूर्व उत्साह के लिए प्रतिभागियो को बधाई दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती बाई चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव युवा मितान के अध्यक्ष इंजी. निखिल राठौर ने किया। इस अवसर पर प्रभाकर तिवारी पूर्व सरपंच कन्हाईबंद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वय महेंद्र पाण्डेय एवं द्वासराम बरेठ , सोसाइटी अध्यक्ष संतोष राठौर , रामगोपाल राठौर, रामायण धीवर, राकेश कहरा, कृष्णा बरेठ, प्राचार्य जे पी राठौर, ग्राम सचिव रामाकांत पाठक, खेल प्रभारी द्वय मंजुला पाण्डेय, केशव साहू, राजीव युवा मितान क्लब बनारी के अध्यक्ष शुभम सारथी, राजीव युवा मितान क्लब सिवनी के सदस्य सोनू चौहान अजय राठौर, डिगेश्वर बरेठ, अभिषेक राठौर, केशव यादव, अविनाश बरेठ, गोपाल बरेठ, संजय राठौर, विरेन्द्र राठौर, धनंजय पाण्डेय, रामनारायण राठौर, पवन हंश, विजय सूर्यवंशी, स्कुल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button