सक्ती-

अवैध शराब की रोकथाम की दिशा में थाना डभरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सक्ती- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर सुभाष दास के द्वारा जिला में हो रहे अवैध शराब की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है के पालन दिनांक 06.09.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम साराडीह पुल के पास एक व्यक्ति ग्राम कोसमंदा का रहने वाला पवन कुमार यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 26 वर्ष साकिन कोसमंदा, थाना डभरा के द्वारा अपने मोटर सायकल में बोरी में भरकर देशी मदिरा प्लेन 192 पॉव प्रत्येक में 180 एम.एल. भरी हुई कुल 34560 एम.एल. कीमती 15360 रू.. अंग्रेजी शराब ए.सी. ब्लेक 30 पाँव प्रत्येक में 180 एम.एल. भरी हुई मात्रा 5400 एम.एल. कीमती 6900 रू., सिम्बा बियर कैन 10 नग प्रत्येक में 650 एम.एल. भरी हुई मात्रा 6500 एम.एल. कीमती 1500 रू. एवं बटवाईजर बियर 04 नग प्रत्येक में 650 एम. एल. भरी हुई मात्रा 2600 एम.एल. कीमती 920 रू. कुल मात्रा 47560 एम. एल. कुल कीमती 24680 रू. घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर सी.जी. 13 बी. 3087 पुरानी इस्तेमाली कीमती 20000 रू. कुल जुमला रकम 44680 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना डभरा में 301 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव एवं निरीक्षक अमित सिंह उनके स्टॉप व स.उ.नि. आदित्य प्रताप सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल, सेवन देवांगन, अनिल श्रीवास, राधेश्याम बरेठ का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button