जांजगीर चाम्पा

नगरदा में आयोजित संकल्प शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को मिला उज्जवला गैस कनेक्शन

सक्ती, 22 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत नगरदा में आयोजित शिविर में खाद्य विभाग सक्ती द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 7 हितग्राहियों को नि:शुल्क नया उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत नगरदा के ही 12 अन्य हितग्राहियो को SB कनेक्शन जारी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती धनबाई राठौर, श्रीमती रोहिणी कवर, श्रीमती आशा निषाद , श्रीमती उत्तरी विश्वकर्मा,श्रीमती सुनीता, श्रीमती विद्या साहू, श्रीमती अनिता कंवर को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, सहायक प्रबंधक इंडियन आयल कॉर्पोरेशन रायगढ़ श्री दिग्विजय सिंग, नोडल अधिकारी श्री अरिजीत घोष (OMC) एवं खाद्य अधिकारी श्री जितेंद्र दिनकर सहित विभिन्न ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को नया कनेक्शन प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button