पंचायत स्तर पर जन सुरक्षा योजनाओं एवं वित्तीय सा़क्षरता के विशेष शिविरो का किया जा रहा आयोजन
*वित्तीय साक्षरता शिविरों में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक*
जांजगीर-चांपा – 09 मई 2023/ वित्तीय सेवाए विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गनिर्देशन में जनसुरक्षा योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहीयों तक पहुचाने के उद्येश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 1 अप्रैल से 30 जून तक विशेष शिविरो का आयोजन 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा पात्र आवेदको से फार्म पंचायत स्तर पर ही जमा कराया जा रहा है। लीड बैंक अधिकारी ने पात्र आवेदकों से आग्रह किया है कि 30 जून तक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित आवेदन अपने पंचायत मुख्यालय में जाकर जमा कर सकते है एवं योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता से संबधित शिविरो का आयोजन भी समर्पित एनजीओ के द्वारा गांव गांव मे किया जा रहा है। जिसमें बैक से संबंधित ऋण, जमा एवं अन्य सुविधाए तथा बैकिंग धोखा-धड़ी से बचने के उपायो कि विस्तृत जानकारी आमजनों को प्रदान किया जा रहा है। संस्थागत एवं वित्त सेवाएं विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पात्र आवेदको से भी आवेदन लिया जा रहा है। सभी पात्र लोगो से शविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।