युवाओं के हित में मुख्यमंत्री साय का निर्णय पीएससी में हुई गड़बड़ी की सीबीआई से जांच : धनंजय नामदेव
सक्ती – कैबिनेट ने बुधवार को पीएससी भर्ती में गड़बड़ी मामले की जांच सीबीआई से करने का निर्णय लिया इस निर्णय को युवा हित में सही निर्णय बताते हुए भाजपा जिला सक्ती के जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2021 की भर्ती परीक्षाओं को लेकर विवाद कायम है। इसमें तत्कालिक पीएसी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी,राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो समेत कई अफसर सहित कांग्रेस
नेताओं के रिश्तेदार अभ्यर्थियों का चयन संदेह में है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो ने इसे लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था। लेकिन पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने नियुक्तियों की जांच ना करवा कर जायज ठहराने का कुतर्क कर सभी हदें पार कर दी थी। जबकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भर्ती की परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगाई थी।सक्ती भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने यह भी कहा कि भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि ीएससी में हुई गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने यह निर्णय लेकर युवाओं से किए वादे पर खरे उतरे हैं। अब जल्द ही पीएससी भर्ती में गड़बड़ी करने वाले दोषी सलाखों के पीछे होंगे पीएससी भर्ती में गड़बड़ी का सारा सच प्रदेश की जनता के सामने आएगा।