नगर पंचायत अड़भार में अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा गर्ग के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के संबंध में कलेक्टर को सौंपा गया आवेदन

अड़भार के पार्षदों ने लगाया आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष पर भारी अनियमितता का क्या है पूरा मामला जानिए
सक्ती – जिले के नगर पंचायत अड़भार में निम्नांकित पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा गर्ग निम्नलिखित कृत्यों से परिषद का विश्वास खो चुकी है -नगर पंचायत अड़भार के परिषद का निर्वाचन व प्रथम सम्मेलन को आहुत हुये 4 वर्ष पूर्ण हो चुका है एवं अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा गर्ग को पदभार ग्रहण किये 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। अध्यक्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने के बजाय व्यक्तिगत फायदे के लिए कार्य करते हुये आ रही है। अध्यक्ष द्वारा पी.आई.सी. बैठक एवं परिषद की बैठक जनहित के कार्य को ध्यान में न रखकर स्वहित के कार्य के प्रति उत्सुकता बरतते हुए नगर पंचायत में अनियमितता का कार्य कर रही है।शासन द्वारा प्रतिवर्ष मिलने वाले निधि का अध्यक्ष द्वारा पूर्ण रूप से दुरूपयोग किया जाता है, साथ ही पार्षद निधि द्वारा वार्ड के कार्य करवाने में पार्षदों पर अवैधानिक कमीशनखोरी हेतु दबाव बनाया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा इनके कार्यकाल में ारी अनियमितता हो रही है। ार्षदों के वार्ड में होने वाले कार्य जैसे कि मरम्मत, जल कष्ट निवारण, गरीबी रेखा का राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास इत्यादि में इनके द्वारा व्यवधान लगाया जाता है नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा गर्ग के उपरोक्त कृत्यों से नगरवासी व पार्षदों में बहुत नाराजगी व्याप्त है। उनको अध्यक्ष पद से अविलम्ब हटाया जाना चाहिए । इस संबंध में निम्नांकित पार्षदों द्वारा अध्यक्ष के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है और कलेक्टर महोदया जी से निवेदन किया गया है कि नगर पंचायत अड़भार परिषद की सम्मेलन बैठक आहुत करने का महती कृपा करें ।