जांजगीर चाम्पा

शासकीय हाई स्कूल एवं नवोदय विद्यालय में जिला कांग्रेस प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण

जांजगीर-चांपा – (चांपा ) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शुक्रवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा एवं नवोदय विद्या निकेतन के गणतंत्र दिवस समारोह जिला कांग्रेस प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा समारोह के बारे में बताते हुए श्रीमती रत्न प्रभा केशरवानी ने बताया की सुबह 7:20 में अतिथि आगमन तत्पश्चात राष्ट्र ध्वज वंदन ,पूजन, राष्ट्रगीत और 7:30 में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान होगा उसके बाद अतिथि स्वागत एवं संबोधन होगा फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा इसी तरह नवोदय विद्या निकेतन के प्राचार्य अंजोर प्रधान ने बताया कि विद्यालय परिसर में सुबह 8:30 बजे गणतंत्र दिवस जिला कांग्रेस प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद डुग्गू प्रधान के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया जाएगा इसके लिए संपूर्ण तैयारी कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button