सक्ती-

राहुल राठौर बने बम्हनीडीह ब्लाक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष,जताया नेता प्रतिपक्ष डां.चरणदास महंत का और सभी का आभार

सक्ती – राहुल राठौर ने बम्हीनडीह ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त होने पर नेता प्रतिपक्ष सम्मानीय डॉ चरणदास महंत जी युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुश्री पलक वर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया आकाश शर्मा जी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सम्मानीय कका सक्ती जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू जी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्मानीय श्री रविन्द्र शर्मा जी शास्वतधर दीवान गौतम राठौर जी का ह्रदय से धन्यवाद आभार किया है एवं पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने सदैव वचनबद्ध रहूंगा आप सबका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव मुझे मिलता रहे यही कामना करता हुं। राहुल राठौर ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बम्महनीडीह सारागांव ने सबको अपना आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button