सक्ती-

स्वास्थ्य केंद्रों का होगा उन्नयन – कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

सक्ती, 12 जुलाई 2023/नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना निरंतर प्रयासरत हैं। आज दिनांक को कलेक्टर ने मालखरौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस केंद्र में ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट आप वार्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां कलेक्टर ने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मालखरौदा में बरसों से ऑपरेशन सुविधा का अभाव रहा है अब जल्द ही मालखरौदा सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सीजेरियन आपरेशन, महिला नसबंदी ऑपरेशन आरंभ किया जाना है। उन्होंने आपरेशन थियेटर आरंभ करने के पूर्व समस्त तैयारियों का जायजा लिया मालखरौदा ब्लॉक के पीएचसी फगुराम तथा हेल्थ सेंटर मोंहदी कला का भी उन्होंने औचक निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों के प्रबंधन संबधी तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सक्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में आमजनों की सुविधा हेतु अतिरिक्त शौचालय निर्माण, बाउंड्री वाल निर्माण , समतलीकरण कार्य हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया है साथ में कलेक्टर द्वारा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है । निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, बीएमओ डॉ के.के सिदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा संदीप पोयम तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button