जांजगीर चाम्पा

स्कूली वाहनों में बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 112 स्कूल बसों वाहनों का पुलिस लाइन जांजगीर में कैंप लगाकर फिटनेस चेक/भौतिक सत्यापन किया गया

जांजगीर-चांपा – विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 14.04.2024 को पुलिस लाइन खोखरा भांठा जांजगीर में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी जांजगीर एवं जिला परिवहन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों का फिटनेस चेकिंग किया गया।जिले के शासकीय/निजी स्कूलो के वाहनों को मान. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसों से संबंधित अनुज्ञा पत्र की शर्तों के आधार पर एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अधिसूचना के द्वारा स्कूल बस के रूप में संचालन हेतु अनुज्ञा पत्र के अनुशार भौतिक सत्यापन पुलिस लाईन जांजगीर में किया गया यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयूक्त टीम द्वारा जिले में संचालित शासकीय/निजी स्कूलो के स्कूल वाहनों की भौतिक सत्यापन करने हेतु कैंप का आयेजन किया गया। जिले के जांजगीर, चांपा, बलौदा, शिवरीनारायण, बिर्रा, तिलाई, पामगढ़, पहरिया में संचालित स्कूलों में चलने वाले 112 स्कूली वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया इस दौरान वाहन का स्थायी रजिस्ट्रेशन, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, कर जमा होने का प्रमाण पत्र, बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं, वाहन पीले रंग से रंगा है की नहीं, स्कूल वाहन के वाह्य भाग में दोनों ओर स्कूल का नाम, पता एवं टेलीफोन/मोबाईल नंबर लिखा है की नहीं, स्कूल बसों में आपतकालीन दरवाजा है की नहीं, स्कूल बस में अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित परिचालक है की नहीं, प्रथम उपचार पेटी/अग्निशमन यंत्र है की नहीं, स्पीड गवर्नर लगा है की नहीं के संबंध में स्कूल वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया है। जांच के दौरान 04 स्कूल वाहनों का फिटनेस नहीं होन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 19000/₹ रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।वाहन जांच के दौरान स्कूल वाहन चालकों की स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिवरी का आयोजन किया गया जिसमें 92 स्कूल वाहन चालाकों ने स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण का लाभ लिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button