श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार पहुंचा गोडम धाम

सक्ती // श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, सक्ती ने छत्तीसगढ़ के बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध गोडम धाम में पहुंचकर मंदिर दर्शन पश्चात आचार्य अजय उपाध्याय का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दरम्यान श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के आग्रह पर महाराज श्री ने सक्ती नगर में ५ दिवसीय राम कथा एवं दिव्य दरबार लगाने हेतु सहमति प्रदान किया है तथा इस हेतु मंदिर परिवार को स्थान और तिथि तय कर समुचित व्यवस्था से अवगत करने हेतु निर्देशित किया।इन पलों में मंदिर परिवार के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल, नारायण प्रसाद मौर्य कोंडके, अमित तंबोली, गोपाल मित्तल, शुक्ला ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। गोडम सरकार पंडित अजय उपाध्याय ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के साथ ही शक्ति नगरवासियों से मुझे आत्मिक लगाव होने से रामकथा एवं दिव्य दरबार हेतु हमेशा उपलब्ध रहूंगा तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हम सबका लक्ष्य सनातन संस्कृति का पुनःस्थापन है जिसमें आपके सान्निध्य से हमें संबल मिलता है तथा उम्मीद है कि रामकथा एवं दिव्य दरबार के माध्यम से सनातन हिंदू धर्म जागरण हेतु आपका आशीर्वाद नगरवासियों को निश्चित रूप से प्राप्त होगा।