सक्ती-

जिले में अवैध रूप से उर्वरक विक्रय की शिकायत पर सूर्या ट्रेडर्स जैजैपुर को किया गया सील

सक्ती 5 जुलाई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद बीज की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही उर्वरक की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिले में अवैध रूप से उर्वरक विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा सूर्या ट्रेडर्स जैजैपुर को सील किया गया है।कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जैजैपुर तहसील के आमगांव कारीभावर ग्राम में मेटाडोर से घर-घर खाद पंहुचाने की सूचना प्राप्त होने पर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर के टीम द्वारा जांच किया गया। जांच में कुछ किसानों द्वारा खाद लेना पाया गया। जिस पर आपूर्तिकर्ता के दुकान में दबिस दी गई। आपूर्तिकर्ता दादुलाल साहु के द्वारा बिना पीओएस मशीन के खाद कृषकों के घर तक पंहुचा कर दिया जा रहा था। जांच टीम के द्वारा आपूर्तिकर्ता के कांशीगढ़ एवं जैजैपुर स्थित विक्रय स्थल का जांच किया गया। कांशीगढ़ का विकय स्थल बंद पाया गया। विक्रेता के कचंदा रोड जैजैपुर स्थित सूर्या ट्रेडर्स प्रो. दादुलाल साहू विकय स्थल में जांच करने पर कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। जांच के दौरान एक ही परिसर में खाद, बीज, दवा का भण्डारण पाया गया। उनके पास बीज का लायसेंस नहीं है, दवा के लायसेंस में विगत दो वर्षों में वैध प्रिंसपल सर्टिफिकेट की प्रविष्टी नहीं कराई गई है तथा खाद का बिना कागजात के भण्डारण पाया गया। विक्रेता के द्वारा खाद, बीज, दवा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लघन पाये जाने पर विक्रेता सूर्या ट्रेडर्स प्रो. दादुलाल साहु का विक्रय स्थल जो एक ही परिसर मे स्थित है, को सीलबंदी कर व्यापार प्रतिबंध किया गया हैं। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशन पर जिले के सभी खाद, बीज, दवा विक्रेताओं के विक्रय स्थल का संघन जांच किया जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानों से सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजे जा रहें है। ताकि कृषकों को मानक गुणवत्ता का सामग्री प्राप्त हो सके। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रही है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि विक्रेताओं के विक्रय स्थल का जांच निरंतर जारी रहेगा तथा अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button