जांजगीर चाम्पा

इटालियन आका के इशारों पर नाचने वाले हमें बता रहे अंग्रेज : कमलेश जांगड़े

एओ ह्यूम मतलब एक अंग्रेज जिस पार्टी के संस्थापक वो क्या बात करेंगे

जांजगीर चाम्पा – लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस प्रत्‍याशी शिव डहरिया के बयान पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि इटालियन आका के इशारों पर नाचने वाले लोग हमें न बताएं कि हमारी पहचान क्‍या है और हमारी पॉलिसी क्‍या है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हिंदुस्‍तानी है। हमारी पार्टी का उदय ही अंग्रेजीयत से भरी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का सफाया करने के लिए हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों को कांग्रेस को उसकी सहीं जगह पर पहुंचाने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस के प्रत्‍याशी बिना सिर पैर का आरोप लगा रहे हैं। जांगड़े ने कांग्रेस प्रत्‍याशी डहरिया को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी स्‍थापना के समय से अंग्रेजों के इशारों पर चलती रही है। पार्टी की स्थापना सन 1885 मे एक विदेशी एओ हयूम ने की थी। जिस पार्टी की संस्कृति खुद विदेशी ै और उसकी मान भी विदेशी हाथो मे रही है जिनको न तो इतिहास का बोध है और न वर्तमान का आजादी से लेकर आज तक जिन्होंने इस देश मे केवल परिवारवाद की राजनीति कर राज किया है। जिनके राज मे धर्मान्तरण गरीबी बेरोजगारी महिला उत्पीड़न आतंकवाद बढ़ा है जिन्होंने भारत की जनता को 60 वर्ष तक केवल और केवल लुटने का काम किया है ।
*मोदी जी के योगदान पर देश की जनता की मुहर*
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश को संभाला है, पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हो गया है। 2014 के बाद जब से नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने है तब से भारत विकासशील देश से एक विकसित और सुरक्षित राष्ट्र बनने जा रहा है जहा सभी वर्ग खुशहाल है दुसरे देशो मे आज हमारे देश की ताकत मान सम्मान बढ़ाने का काम करने वाले भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिनके नेतृत्व मे लगातार तीसरी बार सरकार बनाने व भारतीय जनता पार्टी 400 सीटे पार करने जा रही है।
*हमारी संस्‍कृति सनातन संस्कृति*
जांगड़े ने आगे कहा कि हमारी पार्टी में सभी लोग सनातन संस्‍कृति को मानने वाले हैं। वसुधैव कुटुंबकम आदिकाल से हमारा मूल मंत्र रहा है। सभी को गले से लगाकर सभी का सम्‍मान करने की भावना पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता में रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका‍ विश्वास सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य करते हुए भाजपा ने कश्‍मीर से धारा 370 हटाने का काम किया। महिलाओं के लिए राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण, सीएए , राम मंदिर अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी का वर्षों पुराना संकल्‍प पूरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button