जांजगीर चाम्पा

बिरकोनी गांव के तालाब में डुबने से एक ब्यक्ति की मौत

ग्राम पंचायत बिरकोनी रमेश पटेल मृत व्यक्ति

IMG 20231101 WA0120 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी गांव है जहां पटेल समाज के रमेश पटेल नाम का व्यक्ति अमृतसरोवर तालाब में नहाने गया था उसकी पानी में डुबने से अचानक मौत हो गई यह बात जब गांव में फैली तो यह बात सुनकर गांव में दुखी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है व्यक्ति मिर्गी से ग्रस्त था नहाने वक्त अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा होगा जिससे उसकी मृत्यु हो गई है घटना लगभग 11 से 12 बजे का बताया जा रहा है। पता चला है कि उसी के समाज के कुछ लड़को द्वारा आदमी जीवित है यह सोचकर तालाब से बाहर रमेश पटेल लगभग 40 से 42 की उम्र रही होगी शव को निकाला गया अकलतरा थाना में इसकी सचना दी गई मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है शव को पी एम के लिए भेजा गया है पुलिस द्वारा मामले की तह तक पहुंचने कारण में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button