सक्ती-
खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर की गई कार्यवाही
सक्ती, 14 जून 2024// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में तथा खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग उड़नदस्ता के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 14 जून को ग्राम बरेकेल में 5 ट्रेक्टर तथा हसौद में 1 ट्रेक्टर इस प्रकार कुल 6 ट्रेक्टर में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुये पाए जाने पर जब्त किया जाकर थाना हसौद की सुपुर्दगी में रखा गया उक्त प्रकरणों के संबंध मे छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमलो के द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है।