खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
अवैध खनन की कार्यवाही करने हेतु शैलेन्द्र पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन
अवैध खनिज परिवहन करते पाये जाने पर 04 हाईवा एवं 28 ट्रेक्टर सहित 32 वाहनों पर की गई कार्यवाही
सभी वाहन मालिकों / वाहनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज ( विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर-चांपा – जिले में दिनांक 25.05.23 को अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक, जांजगीर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें खनिज एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिनके द्वारा थाना चांपा क्षेत्र में अवैध गिट्टी एवं रेत परिवहन करना पाये जाने पर 01 हाईवा एवं 06 ट्रेक्टर जप्त किया गया। थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा क्षेत्र में अवैध रेत एवं गिट्टी परिहवन करने वाले 11 ट्रेक्टर जप्त किया गया। थाना पामगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत एवं गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर 03 हाईवा एवं 08 ट्रेक्टर जप्त किया गया। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करना पाये जाने पर 03 ट्रैक्टर जप्त किया गया। अवैध रेत एवं गिट्टी परिवहन करने वाले 04 हाईवा एवं 28 ट्रैक्टर वाहन जप्त कर सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, छ.ग. खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गयी।उक्त कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर निरीक्षक रविन्द्र अनंत थाना प्रभारी नवागढ, विवेक पांडेय थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं खनिज विभाग से खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, खनिज प्रभारी पी डी जाड़े तथा अन्य अधि./कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।