अज्ञात मृतिका और अज्ञात मृत बालक एवं फरार आरोपी की पतासाजी कर बताने वाले को पांच हजार की ईनामी घोषणा
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग) द्वारा उद्घघोषणा
जांजगीर-चांपा – जिले में आमजनताओ को पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचित किया गया है कि थाना जांजगीर चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के अपराध क्रमांक 344 / 2023 धारा 302, 428 भादवि के अज्ञात मृतिका महिला उम्र करीबन 25 वर्ष व अज्ञात बालक उम्र 06-07 वर्ष की पहचान एवं अज्ञात फरार आरोपी की हर संभावित जगह पर पतासाजी किया गया, लेकिन उक्त अज्ञात मृतिका / बालक एवं आरोपी का आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा (छ.ग.) पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80 ए में निहित प्राधवानों के तहत उद्घोषणा किया गया है कि थाना जांजगीर चौकी नैला, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के अपक्न. 344/2023 धारा 302, 428 भादवि के मृतिका महिला एवं बालक पहचान तथा अज्ञात फरार आरोपी के बारे में जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा एवं गिरफ्तारी हेतु युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे फरार अज्ञात आरोपी को विधिपूर्वक पतासाजी कर गिरफ्तार किया जा सके। उस व्यक्ति को 5000/- रू. (पांच हजार रूपये) नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा (छ.ग.) का होगा। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा का मो.नं. (09479193100), अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा का मो.नं. (09479193101 ) एवं उप पुलिस अधीक्षक (बा.वि.अ. अ. सेल) जांजगीर का मो.नं. (8462939797) चौकी प्रभारी नैला का मो.नं. ( 9319140803) में सूचना दिया जा सकता है।
विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा(छ.ग. दिनांक 06.06.2023 , Fax 07817-222225
क्रांक / पु.अ./ जांचां / रीडर – 1 / उद्घोषणा / 12 E-mail sp-janjgir.cg@nic.in, Phone 07817-222153, Mob. 9479193100 प्रतिलिपि :-
01. पुलिस महानिरीक्षक (अअवि) पुलिस मुख्यालय रायपुर को सादर सूचनार्थ ।
02. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर को सादर सूचनार्थ ।
03. समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) रेल्वे सहित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु । 04. समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) जांजगीर-चाम्पा को सूचनार्थ 05. समस्त थाना / चौकी प्रभारी जिला जांजगीर चाम्पा को पालनार्थ ,पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा (छ.ग.)