जांजगीर चाम्पा

जिला ओलंपिक संघ का हुआ बैठक 23 जून को होगा ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह

जांजगीर चांपा // जिला ओलंपिक संघ जांजगीर चाम्पा का वार्षिक बैठक 7 जून को नेताजी चौक सुल्तानिया चेम्बर जांजगीर में सम्पन्न हुआ। बैठक में आगामी 23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलम्पिक दौड़ एवं वरिष्ठ खेल प्रशिक्षकों, नेशनल खिलाड़ियों एवं ओलंपिक दौड़ में टॉप टेन आने वाले महिला पुरूष धावकों का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, अध्यक्ष हितेश यादव सचिव जितेंद्र तिवारी संयोजक गोपेश्वर कहरा, संयुक्त सचिव वरुण पाण्डेय सहित क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, नेटबॉल संघ के राजेश राठौर हाँकी संघ के राकेश गढेवाल,कराते संघ के वरुण पाण्डेय,शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एस एस बघेल,फेंसिंग तलवारबाजी संघ के रूखमणी रानू, मधु विश्वकर्मा, हैंडबॉल संघ के नरेंद्र राठौर, फुटबॉल संघ के अमितेश राठौर,रमेश सोनवानी, शनतरंज संघ के देवेंद्र यादव,हैंडबॉल संघ के गौरव कटकवार, गौरव साहू, बॉलीबाल संघ के भीम प्रसाद श्रीवास, रग्बी संघ के चंद्रशेखर महतो सहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे,बैठक में प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, पुरस्कार, प्रमाणपत्र,सहित गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत चर्चा एवं रूपरेखा तैयार किया गया। बैठक को अमर सुल्तानिया, गोपेश्वर कहरा, हितेष यादव, जितेंद्र तिवारी, प्रेमलाल पाण्डेय,ने सम्बोधित किया बैठक का संचालन वरुण पाण्डेय ने किया।

img 20250608 wa02156128514555454062501 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button