भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने 22 जनवरी को श्रीराम यात्रा भगवा महारैली
बाराद्वार रेस्टहाउस में रखी गई थी समीक्षा बैठक
बैठक में पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे
सक्ती- (बाराद्वार) भारत को हिन्दूराष्ट्र घोषित करने बाईस जनवरी को श्रीराम यात्रा भगवा महारैली का आयोजन बाराद्वार में होना समीक्षा बैठक में तय किया गया है। कमेटी के द्वारा इस संबंध में बाराद्वार रेस्टहाउस में समीक्षा बैठक हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई,इस दौरान आयोजन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, एवं महिला बाल विकास मंत्री को कार्यक्रम में आने कमेटी द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।जिसमें आह्वान कर बताया गया है कि मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों देश वासियों महाभारत बोल रहा है।आगामी दिनांक 22/01/2025 जनवरी को छत्तीसगढ़ के जिला सक्ति के तहसील बाराद्वार में श्रीराम यात्रा भगवा महारैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में हिन्दू समाज शामिल होंगे प्यारे भाइयों एवं बहनों रैली का उद्देश्य भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने एवं छत्तीसगढ़ में विधान परिषद का गठन करने,बाराद्वार में ओवर ब्रिज का निर्माण,अंडर ब्रिज का शीघ्र निर्माण तथा उक्त अवसर पर सैकड़ों ईसाई धर्म वाले हिंदुओं की घर वापसी भी होगी जिनका पैर धोकर भगवा तिलक किया जाएगा। प्यारे भाइयों एवं बहनों विगत दिनों छत्तीसगढ़ के जिला सक्ति,तहसील बाराद्वार के श्रीराम लला मंदिर,गौ सेवा केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री प्रसंसक फोरम कमेटी छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश संयोजक कुबेरराम सपहा के मार्गदर्शन एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री जगेश राय जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई थी जिसमें निम्न प्रस्तावों को पारित किया गया है उक्त अवसर पर बैठक में प्रदेश महासचिव, कार्यक्रम प्रभारी,श्री महेश कंकरवाल जी,महामंत्री,रैली प्रभारी श्री मनोज पटेल जी प्रदेश मंत्री श्रीमती मंजूलता टंडन जी शक्ति जिला अध्यक्ष अमित पटेल जी जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे जी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं समर्थक सदस्य शामिल हुए। बैठक में अनेकों जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्री जगेश राय जी के द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त अवसर पर स्थानीय समर्थकों ने बड़ी संख्या मात्रा में शामिल होकर मुख्यमंत्री प्रशंसक फोरम कमेटी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के बाराद्वार आगमन पर उनका स्वागत सत्कार कर उनका हार्दिक अभिनन्दन स्वागत किया है। संदेश वाहक, कुबेर राम सपहा, प्रदेश संयोजक, मुख्यमंत्री प्रसंसक फोरम कमेटी छत्तीसगढ़।