30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न

भाजपा जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया

सक्ती // भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सक्ती में जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जी सहित जिला पदाधिकारी एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ सर्वप्रथम भारत माता एवं दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर दीप जलाकर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई अपने संबोधन में कृष्णकांत चंद्रा ने उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नए दायित्व की बधाई दी जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल उपस्थित सभी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में बताया कि आगामी 30 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिलासपुर आ रहे है जिसमें भाजपा के समस्त सम्माननीय पदाधिकारी कार्यकर्ता सभी को बिलासपुर मोदी जी के कार्यक्रम में जाना है साथ ही सभी मंडलों में बैठक कर सभी को बताना है जिससे ज्यादा से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता जा सके ऐसी व्यवस्था बनानी है जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने मंडल के अध्यक्षों से मंडलों में जल्द से जल्द टीम गठित कर उसकी जानकारी सूची बनाकर जिला कार्यालय को अविलंब भेजने कहा उक्त बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ और भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया गया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में जांजगीर जिलापंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया सक्ती जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अमरौतिन बाई मालखरौदा के जनपद अध्यक्ष कविशरण वर्मा डभरा के नगरपंचायत अध्यक्ष दीपक साहू , जैजैपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे चंद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन उपाध्यक्ष लीलांबर जगत सहित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया साथ ही आप पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर गबेल ने भाजपा प्रवेश किया जिसे जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने विधिवत गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया एवं उनका भाजपा प्रवेश पर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोपी सिंग ठाकुर अमृतलाल साहू,नेतराम चंद्रा अन्नपुर्णा राठौर मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,पहलवान दास दिनेश बरेठ जीवेंद गबेल तिलेश माली संतोष राठौर कृष्णकुमार देवांगन भुवन भास्कर यादव दीपक गुप्ता अभिषेक शर्मा अरुण शर्मा ,रामनरेश यादव जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव आदित्य अग्रवाल सहित भाजपा के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री नेतराम चंद्रा ने किया एवं आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष अमृत लाल साहू ने किया।
