जांजगीर चाम्पा

चोरी जैसे अपराधिक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने से आरक्षक को सेवा से किया गया पदच्युत

जांजगीर-चांपा //  आरक्षक शशिकांत कश्यप को चोरी के प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23.05-2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरक्षक द्वारा पुलिस बल में रहते हुए इस तरह से चोरी की घटना को एक संगठित गिरोह की तरह कार्य करते हुए अंजाम देना किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है। आरक्षक का इस तरह से तीन-तीन चौरी जैसी घटना में सम्मिलित होना विभागीय व्यवस्था एवं नियमों के विपरीत आचरण को प्रदर्शित करना पाए जाने से उसको आज दिनांक 05.06.2025 को सेवा से किया गया पदच्युत।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button