सक्ती-

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ कल 22 अगस्त को, घिवरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

सक्ती. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। घिवरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में 15 प्रतिभा छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।आयोजन का यह तृतीय वर्ष है।समारोह के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू होंगे।अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, जैजैपुर जनपद की अध्यक्ष पुष्पा परदेशी खूंटे, डीईओ कुमुदिनी बाघ, बीईओ वीके सिदार, भाजपा के जिला मंत्री लोकेश साहू, सरपंच विनय कश्यप, स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोतीलाल कश्यप और प्राचार्य लक्ष्मी नारायण डडसेना मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू और सदस्य राजीव लोचन साहू ने अभिभावकों, ग्रामवासियों समेत क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

img 20250821 wa00741601818968181278347 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button