सक्ती-

गढ़कलेवा में लोगो को छत्तीसगढ़ी व्यजंनो के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का मिल रहा आनंद

गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित करती हुई कलाकृतियां आगंतुको का मनमोह रही

IMG 20230704 WA0089 Console Corptech



सक्ती 04 जुलाई 2023/ जिलेवासियों को गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यजंनों के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिल रहा है। जनपद पंचायत सक्ती के कार्यालय परिसर में संचालित गढ़कलेवा में चीला, ठेठरी, खुरमी, आईरसा, बड़ा, नमकीन, आदि छत्तीसगढ़ी व्यजंन के साथ-साथ पौष्टिक दाल, चावल, रोटी, सब्जी की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित करती हुई कलाकृतियां आगंतुको का मनमोह रही है।उल्लेखनीय है कि सक्ती जिले के जनपद पंचायत सक्ती परिसर में संचालित गढ़कलेवा का संचालन अग्रणी संकुल संगठन जेठा के माँ अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह सकरेली (बा.) की दीदीयों द्वारा किया जा रहा है। गढ़कलेवा में पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ घर जैसा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की सुविधा मात्र 60 रूपये प्रति थाली ़की दर से उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में गढ़कलेवा के शुभारंभ के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा का विशेष योगदान रहा है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा द्वारा गढ़कलेवा में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा पौष्टिक भोजन सुविधा का नियमित निरीक्षण किया जाता है और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाते है। गढ़कलेवा के खुलने से विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी तथा जनपद कार्यालय और तहसील कार्यालय सक्ती में आने वाले आमनागरिकों को भी बहुत सुविधा मिल रही है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार समूह द्वारा अबतक लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये से अधिक का लाभ अर्जित किया जा चूका है। गढ़कलेवा के खुलने से एक ओर जहां लोगो को साफ-सुथरा और पौष्टिक छत्तीसगढ़ी व्यजंन और स्वास्थ्यवर्धक भोजन का लाभ मिल रहा है वहीं दुसरी ओर स्व-सहायता समूह की दीदीयां आजीविका गतिविधियों से जुड़कर लाभांवित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button