सक्ती-

हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया सक्ती जिले का पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह

चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की ली सलामी

IMG 20230815 WA0265 Console Corptech



जिला मुख्यालय सक्ती में गरिमामय ढंग से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

IMG 20230815 WA0261 Console Corptech



स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई मनमोहक प्रस्तुति

IMG 20230815 WA0245 Console Corptech



सक्ती 15 अगस्त 2023/ जिला मुख्यालय सक्ती में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन श्री राम कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि श्री राम कुमार यादव ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्लाटून की टीम ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री उमेश कुमार राय ने किया। कुल शामिल प्लाटून में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल नेतृत्वकर्ता श्री लालाराम, द्वितीय पुरस्कार सीनियर अंडर ऑफिसर नेतृत्वकर्ता श्री गौतम कुमार और तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस सक्ती नेतृत्वकर्ता श्रीमती सुनीता बंजारे को दिया गया।समारोह में मुख्य अतिथि श्री रामकुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एशियन वर्ल्ड स्कूल बाराद्वार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसेरपारा, लिटिल फ्लावर सक्ती, एकलव्य आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द, गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती, एम एल जैन स्कूल सक्ती, जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती सहित कुल 9 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति धुन पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार जिंदल वर्ल्ड स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार एकलव्य आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द, तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कसेरपरा को प्राप्त हुवा। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया । स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री चौलेश्वर चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सक्ती श्री राजेश राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, श्री गिरधर जायसवाल, श्री पिंटू ठाकुर, महबूब खान, उमाशंकर चंद्रा, गीता देवी, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, सक्ती एसडीएम श्री पंकज डाहीरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं जिले के नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button