सक्ती-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत का बड़ा बयान  मोदी जी को आतंकी हमले का बदला लेना चाहिए

सक्ती  //  पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर डॉक्टर चरण दास मंहत ने कहा सभी दल इस घटना को लेकर चिंतित हैं सभी दल एक हैं  मोदी जी को आतंकी हमले का बदला लेना चाहिए और मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को दिवंगत स्वर्गीय दिनेश मिरानियां जी के परिवार को 50 लाख रुपए एवं  5 हजार स्क्वायर फीट जमीन रायपुर में दिए जाने की मांग करता हूं सक्ती  विधायक, व, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पहलगांम आतकीं हमले को लेकर दिया बड़ा ये बड़ा बयान कहा घटना की हम सभी निंदा करते हैं मोदी जी को घटना का बदला लेना चाहिए उन्होने दिवंगत स्वर्गीय दिनेश मिरानिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते शोकाकुल परिवारजनों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से 50 लाख रुपए एवं 5 हजार ,स्क्वायर फीट जमीन रायपुर में देने की मांग की, उन्होंने कहा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले मे  6 दिवंगत  परिवार को 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है परंतु अब तक छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से चाहूंगा शीघ्र ही मिरानिया परिवार को 50 लाख एवं रायपुर में 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन उन्हें दे ताकि हम उनका सम्मान कर सकें साथ ही आतंकी हमले के संबंध में बयान पर कहा  आज पूरा देश इस घटना को लेकर चिंतित है और किसी भी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है सभी मिलकर घटना का निंदा करते हैं और इस घटना का प्रधान मंत्री मोदी जी को  बदला लेना चाहिए  आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, और उनकी जवाबदारी बनती है कि भारत के लोगों को किस प्रकार से सुरक्षा देंगे अब समय आ गया है आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने का।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button