जांजगीर चाम्पा

संभागायुक्त डॉ अलंग ने किया शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण

*संभागायुक्त ने स्थापना, भंडार, लेखा आदि शाखाओं के पंजी संधारण, हितग्राहियों को दी जा रही अन्य सुविधाओं का किया गहन निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

IMG 20230504 WA0013 Console Corptech
IMG 20230504 WA0016 Console Corptech





जांजगीर चांपा 4 मई 2023/ बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न शाखाओं, एसडीएम कार्यालय अकलतरा, तहसील कार्यालय अकलतरा सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थित रही। संभागायुक्त ने उपस्थिति पंजी, लेखा रजिस्टर, हितग्राहियों को दी जा रही अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कलेक्टर न्यायालय, जिला नाजिर शाखा में उन्होंने कैश बुक का अवलोकन किया तथा सभी पंजी अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड की राशि तथा वेतन पंजी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कलेेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर स्थापना, भंडार, लेखा आदि शाखाओं के संधारण और विभागीय कामकाज की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।कमिश्नर डॉ अलंग ने जिला अंतर्गत अकलतरा के एसडीएम, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में अलग-अलग शाखाओं के निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सभी पंजी में सत्यापन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रकरणों में क्रमांक, पंजी में रेफरेंस नम्बर दर्ज करने, बंध पत्र निष्पादित करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने भू-अर्जन के प्रकरणों, भुगतान की स्थिति की जाँच करते हुए एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नायब नाजिर शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा चालू प्रकरणों, नामांतरण, सीमांकन, भू-अर्जन, दाण्डिक प्रक्रिया, डिस्पोजल प्रकरणों, पटवारियों की सेवा पुस्तिका आदि की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय में प्रकरणों की जाँच की। रीडर सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई पंजियों की जाँच कर तहसीलदारों और एसडीएम को रीडर की समीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त ने न्यायालय अपर कलेक्टर, वित्त शाखा, जिला नाजिर शाखा, राजस्व लेखापाल, राजस्व मोहर्रिर शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, शिकायत शाखा, मुख्यमंत्री जनचौपाल शाखा, लायसेंस एवं सांख्यिकीय लिपिक शाखा, लोक सेवा गांरटी शाखा, भू-अर्जन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, सहायक आयुक्त आबकारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभी शाखाओं में जाकर आवेदनों एवं दस्तावेजों का निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए संभागायुक्त ने तिलई गौठान में विभिन्न स्व-सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रीपा योजना अंतर्गत आजीविका संबंधी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व श्री अखिलेश साहू, उपायुक्त विकास श्रीमती अर्चना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, अकलतरा एसडीएम श्रीमती ममता यादव, तहसीलदार अकलतरा एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

*अधिवक्ताओं से की भेंट -*

कमिश्नर डॉ अलंग ने तहसील कार्यालय अकलतरा में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांग कमिश्नर के समक्ष रखी। कमिश्नर ने उनकी मांगों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button