सक्ती-

कलेक्टर ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया सम्मानित

*कलेक्टर ने उत्तीर्ण बच्चों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं*




सक्ती, 11मई 2023/ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सक्ती अन्तर्गत हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में टाप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे, श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती, श्याम सुन्दर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, शेख महबूब खान, नरेश गेवाडीन, भवानी तिवारी, प्राचार्य क्रांति कुमार महाविद्यालय सक्ती, राकेश अग्रवाल सा.अन्वे. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती के.पी. राठौर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सक्ती विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं शिक्षक गण टाप टेन में स्थान बनाये छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सर्व प्रथम कार्यक्रम में सभी टाप टेन के छात्र-छाओ का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। तत्पशचात कार्यक्रम को श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, गिरधर जायसवाल, दादू जायसवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को अपने उद्बोधन में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई योगेश साहू संचालक अनुनय कान्वेट, नरीम खान प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर चन्द्रपुर अभिभावकगणो शैल पाण्डेय द्वारा टाप टेन में आने के सफर के बारे में प्रकाश डाला गया। सभी टाप टेन में आने वाले क्रमशः विवेक अग्रवाल, संस्कार देवांगन, कृति अग्रवाल, देवाशिश देवांगन एवं श्रेया पाण्डेय हायर सेकेण्डरी परीक्षा में राकेश कुमार पटेल, पायल यादव व करन कुमार साहू हाईस्कूल परीक्षा में टाप टेन में आने अपने प्रयास व श्रेय के संबंध में विस्तृत बताया गया। राकेश अग्रवाल सा. अन्वे. द्वारा विभाग से संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया एवं कलेक्टर सक्ती द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो के बारे में प्रकाश डाला। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा सभी बच्चो के मेहनत पर शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में अच्छे मुकाम पर पहुंचने का आव्हान किया। पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे ने बच्चो में एक अच्छा नागरिक बनने के टीप्स बताये गये कार्यक्रम को एस. एल. आर. आशिष पटेल व सा. अन्वे. राकेश अग्रवाल ने सम्बोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button