सक्ती-

महिला जागृति शाखा ने किया स्कूल में विभिन्न सामग्रियों का वितरण ==उषा अग्रवाल

शाखा का हर कार्य सराहनीय==मंजुला अग्रवाल

बच्चों की खुशी हमारी खुशी==रीना गेवाडीन

img 20250118 wa01578407528896497863639 Console Corptech



सक्ती 18 जनवरी ।। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति ने शक्ति के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरदा में स्कूल के बच्चों को बड़ी संख्या में चप्पल जूता चिप्स लेस  कुरकुरे मिक्सर बिस्किट का वितरण किया बच्चों में महिलाओं को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे आज के इस कार्यक्रम में महिला जागृति शाखा शक्ति अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन श्रीमती मंजुला अग्रवाल श्रीमती कृष्णा अग्रवाल श्रीमती रिंकी अग्रवाल निधी अग्रवाल श्रीमती सारिका अग्रवाल श्रीमती सोनल अग्रवाल श्रीमती ममता मेम सरपंच संजय सिदार एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button