दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह

सक्ती // जिला के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में किया गया।इस दौरान समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह जी पहुंचे। जहां राजा धर्मेंद्र सिंह जी का जोरदार फुलमलाओ के साथ स्वागत किया गया। वहीं ग्रामवासी राजा साहब को अपने साथ में देख कर बहुत खुशी एवं उत्साह जाहिर किए। जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल की तरह है इस दौर में खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए अत्यंत प्रयास करता है मेहनत करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुरजोर कोशिश करता है उसीतरह जब खिलाड़ी खेल खेलता है तो उसको सिर्फ जीत ही दिखाई देती है लेकिन एक पल ऐसा समय भी आता है कि खेल जीतते-जीतते खिलाड़ी हार जाता है और हारते हारते खिलाड़ी खेल जीत जाता है वैसे ही जीवन में भी अच्छे बुरे दिन उतार चढ़ाव समय का दौर आते और जाते हैं पर हमेशा जीवन में धैर्य रखकर मेहनत करके दृण निश्चय संकल्प से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा जीवन एक खेल की तरह है कभी हमको लगता है कि अच्छा वक्त आ रहा है अचानक समय में यू मोड़ लेता है और खेल बिगड़ जाता है लेकिन हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए, निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए एवं अपने लक्ष्य निर्धारित की ओर कदम आगे बढ़ाना चाहिए। आगे धर्मेंद्र सिंह ने कहा मां माहामाया दाई की कृपा आशीर्वाद से सब ठीक होगा। इस दौरान समापन कार्यक्रम में श्रीमती राजेश्वरी आनंद गोड़ जनपद सदस्य गढ़गोढ़ी,श्री गोविंद सिद्धार्थ जी श्री भूपेंद्र देव जी सरपंच अमलडीहा , बसंत गोढ पूर्व सरपंच ,श्री रतिराम सिदार ,दामोदर जयसवाल जी, सीताराम सिदार,श्री अरविंद केवट जी श्री देवेंद्र कुमार सिदार जी श्री कौशल पटेल जी श्री शिव सिदार सरपंच गढ़गोढ़ी जी सौरभ सिंघल जी सनत धीवर जी और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।