सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने कुमारी शैलजा से की मुलाकात अपने पुत्र धर्मेंद्र सिंह जी के लिए मांगा टिकट
सक्ती- अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने अपने पुत्र धर्मेंद्र सिंह जी के लिए कांग्रेस पार्टी से सक्ती विधानसभा के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से टिकट की मांग की राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी अपने समर्थकों के साथ जैसे ही सर्किट हाउस जांजगीर पहुंचे सर्किट हाउस में बड़े नेताओं के बीच हलचल सी मच गई, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने अपनी बात खुल कर रखी और कहा कि बिलासपुर संभाग में कांग्रेस को जिसने भी कमजोर किया है मैंने तो आज से 15 वर्ष पूर्व ही कहा था जिस रास्ते को तुम कमजोर कर रहे हो उस रास्ते से कल तुमको भी गुजर ना है जांजगीर जिले में कांग्रेस की स्थिति ऐसी क्यों है इसका जिम्मेदार कौन है, जब टिकट लोगो के कहने से बटती है तो जवाबदारी भी उनकी होनी चाहिए जवाबदारी सुनिश्चित करें पार्टी, जब तक जवाबदारी सुनिश्चित नहीं होगी गलत परिणामों को नहीं आका जाएगा, तब तक कांग्रेस की स्थिति यहां मजबूत नहीं हो सकती ज्ञात हो कि सक्ती विधानसभा पूर्व से ही जनरल सीट रहा है, जनरल सीट से सक्ती राज परिवार के सदस्य आदिवासी होते हुए भी 50 वर्षों तक राज परिवार के सदस्य मंत्री व विधायक रह कर जनता की सेवा की है सक्ती क्षेत्र की जनता में एवं आदिवासियों में उनका अच्छा पकड़ है आज भी सक्ती की जनता राज परिवार से एक उम्मीद की आस रखती है ऐसा भारत के इतिहास में कहीं भी नहीं की राज परिवार से कही पर कोई 50 वर्षो तक मंत्री व विधायक रहा हो हमेशा राज परिवार ने जनता की सेवा की है एक समय ऐसा था की सक्ती विधानसभा में किसी अधिकारी के पास राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी का सन्देश पहुंच जाता था तो अधिकारी कर्मचारी में अपने काम के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होता था आज राज परिवार सक्ती से कोई भी मंत्री व विधायक नहीं है अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जनता डरी हुई है जनता का कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जनता एक बार फिर राज परिवार से मंत्री व विधायक चाहती है इसलिए मैं अपने पुत्र धर्मेंद्र सिंह जी के लिए कांग्रेस पार्टी से सक्ती विधानसभा के लिए टिकट मांगने आया हूं मैं सक्ती के जनता की बात को आप के बीच रखने आया हूं यह बात सुन और देख कर नेताओं में हलचल का माहौल पैदा हो गया है किसी भी नेताओं को सर्किट हाउस जांजगीर में समझ नहीं आया की अचानक आ पहुंचा राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी को देखकर सभी हैरान हो गए यह सभी प्रक्रियाओं को देख सुनकर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहां की आप हमसे मिलते रहिए आगे जो भी फैसला होगा अच्छा ही होगा।