सक्ती-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न न्याय योजनाओं के तहत 2055 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का किया ऑनलाईन भुगतान

कलेक्टर श्रीमती पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए कार्यक्रम में

IMG 20230820 WA0111 Console Corptech



सक्ती जिले के चंद्रपूर और भोथिया तहसील का भी हुआ शुभारंभ

सक्ती, 20 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओ के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण और पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 18 नवीन तहसीलों एवं 13 अनुविभागीय कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुभारंभ किया। इन्हें मिलाकर प्रदेश के 33 जिलों में 122 राजस्व अनुविभाग तथा 250 तहसील हो गए है। इनमे सक्ती जिले के चंद्रपूर और भोथिया तहसील का भी शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रपूर श्रीमती भारती उरांव, चंद्रपूर विधायक प्रतिनिधि श्री रामेश्वर माली, एल्डरमैन नगर पंचायत चंद्रपूर श्री आयुष अग्रवाल, सरपंच भोथिया कौशील्या समारू चंद्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त के रूप में 1810 करोड़ रूपए का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।कार्यक्रम में श्री बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब को 66.21 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के तहत अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को 551.31 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। श्री बघेल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। इस राशि को मिलाकर 6111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय उत्सवों को मनाने के लिए 6.11 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस गरिमामय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव और मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button