राजा धर्मेंद्र सिंह ने पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी के सात मिलकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष के समक्ष विधायक प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया
सक्ती- राजा धर्मेंद्र सिंह एवं राजनीती के चाणक्य पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी ने आज महामाई मंदिर में पूजा अर्चना कर महामाई दाई का आशीर्वाद लिया और राजा धर्मेंद्र सिंह जी के लिए अपने पुरे समर्थको के साथ विधायक पद के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया साथ ही कहा की सक्ती विधानसभा से मै नहीं पुरे हमारे समर्थक फॉर्म भरने आये है राजा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञात हो की सक्ती विधानसभा पूर्व से ही जनरल सीट रहा है और जनरल सीट से राज परिवार आदिवासी होते हुए भी एवं राज परिवार के सदस्य 50 वर्षों तक मंत्री व विधायक रहे है जनता ने हमें प्यार दिया है और हम जनता की सेवा करते रहे हैं l साथ ही राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी ने कहा कि की सक्ती बदलाव चाहती है सक्ती की जनता नया नेतृत्व चाहती है दमखम वाली नेतृत्व चाहती है जिन से जनता मिल सके बात कर सके देख सके ऐसे व्यक्ति की नेतृत्व चाहती है 5 वर्षों से हमारे वर्तमान जनप्रतिनिधि एक बार भी गांव के तरफ गांव के जनता के तरफ झाक कर भी नहीं देखे हैं जनता परेशान है जनता अपनी परेशानी किसे बताए किसे सुनाएं अधिकारी कर्मचारी आम जनता की नहीं सुन रहे हैं जनता का काम अटका हुआ है इसलिए जनता नई नेतृत्व चाहती है जिससे वह मिल सके बात कर सके इसलिए राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने और हमने मिलकर राजा धर्मेंद्र सिंह जी के लिए अपने पूरे समर्थकों के साथ आज महामाई दाई का आशीर्वाद लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया आगे भी हम पूरे दमखम के साथ अपना नेतृत्व करेंगे l सभी को ज्ञात हो कि राजमहल और पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी परस्पर एक दूसरे के विरोधी रहे हैं पर राजनीति में ऐसा समीकरण बना है कि आज राजमहल और पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी एक है l दोनों के अपने अलग-अलग जनाधार है और आगे जाकर एक नए समीकरण को जन्म देंगे l