प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन अनुज्ञा के लिये पैसा का मांग करने का आरोप लगाते हुए महिला ने कलेक्टर को दिया आवेदन
अपर कलेक्टर ने आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा को मार्क करके भेजा
जांजगीर-चांपा – (चांपा ) रमणीकाबाई साहू पति श्री दुर्गा प्रसाद साहू वार्ड नं. 27. जगदल्ला, चांपा का निवासी है जो कि मोर जमीन मोर आवास योजना (प्रधान मंत्री आवास योजना) के अंतर्गत आवेदन 2019 में किया गया था, जिसका प्रारूप आने के बाद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चांपा एवं कार्यपालन अभियंता के द्वारा भवन अनुज्ञा के लिये बार- बार नगर पालिका अधिकारी के द्वारा परेशान किया जा रहा था ऐसा महिला का कहना है महिला द्वारा भवन अनुज्ञा के बारे में पूछने पर 2019 की रजिस्ट्री है, इसीलिये आपका भवन अनुज्ञा नहीं दिया जा रहा है, जबकि महिला के हिसाब से पिछले 35 वर्षों से चांपा नगर पालिका के अंतर्गत निवासी है और 2007-08 के सर्वे सूची में रमणीका बाई साहू का नाम दर्ज है। अधिकारियों के द्वारा बनवारी देवांगन, रजनी पाण्डेय, सुलोचना सोनी, अनिता पटेल, अन्नपूर्णा कश्यप, सीमा पड़ाल, सुनीता स्वर्णकार, राधिका सोनी, विमला नामदेव, शांतिवाई, पुनीबाई देवांगन का भवन अनुज्ञा दे दिया गया है और रमणीका बाई साहू का भवन अनुज्ञा देने में आना कानी कर रहें है। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारियों के द्वारा पैसा लेकर भवन अनुज्ञा दिया जा रहा है महिला ने निवेदन किया है कि है कि मुझे प्रधान मंत्री योजना का लाभ ले सकूं तथा उक्त अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।