ग्राम पंचायत चोरियां के देवांगन मुहल्ला में नाली निर्माण नहीं होने से,जलभराव

जांजगीर-चांपा// (चोरियां) बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरियां के देवांगन मुहल्ला में नाली निर्माण नहीं होने से पानी का जलभराव हो रहा है बरसात के मौसम में देवांगन मुहल्ला के गली में नदियों जैसा बहाव देखा गया मुहल्ले वासियों द्वारा इस समस्या के निपटारे में निदान हेतु गांव के जनप्रतिनिधियों को बताया गया किन्तु अभी तक देवांगन मुहल्ला में नाली निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ जिसके कारण बरसात में जलभराव और नदियों जैसे बहाव चलते रहता है स्थानीय ग्रामीणों में इसको लेकर भारी रोष का माहौल है एवं उनका जनजीवन प्रभावित हो रहा है तथा स्कूली बच्चों के साथ साथ कामकाजी, व्यसायिक लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है मगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के मौन सहमति के कारण देवांगन मुहल्ला के लोगों को अस्त-व्यस्त जीवन जीने मजबूर हैं। उनकी मांग है कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से इस समस्या से निजात पाने कोई ठोस कदम उठाए जाए साथ ही जलभराव से मुहल्ले वासियों को मौसमी बीमारियों से ग्रसित होने का डर सताने लगा है।
,,चोरियां ग्राम पंचायत के देवांगन मुहल्ला आज भी विकास से कोसों दूर,,
देवांगन मुहल्ला निवासी के लोगों द्वारा जलभराव को लेकर कई बार गांव के जनप्रतिनिधियों को बताया गया किन्तु अब तक नाली निर्माण, पानी निकासी जैसी मुलभूत सुविधा से वंचित हैं। जबकि देवांगन समाज के लोग कोसा बुनने का काम करते हैं जो बड़े व्यापारियों के माध्यम से कोषा का कपड़ा विदेशों तक सप्लाई की जाती है। देवांगन समाज का कार्य इस समय जलभराव से काफी प्रभावित हो रहा है। जो देश के विकाश में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
,,प्रशासन से निराकरण की उचित मांग,,
चोरियां में स्थानीय देवांगन मुहल्ला के लोगों ने प्रशासन से इस समाचार के माध्यम से मुहल्ला में नाली निर्माण, जैसी बुनियादी सुविधाएं की मांग की है ताकि आने वाले भविष्य में मुहल्ले में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि,और जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान लेकर संवेदनशील होकर उचित कार्रवाई करें।