कलेक्टर ने आयुष्मान भव अभियान अंतर्गत अंग दान हेतु जिला अधिकारियों को दिलाया शपथ
सक्ती, 22सितंबर 2023/ नवीन गठित सक्ती जिला में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिले के आधिकारियों की अंग दान हेतु शपथ दिलाया गया ।अवगत हो कि आयुष्मान भव अभियान संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा हा है। आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में अंग दान,रक्त दान हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, अंग दान हेतु कोई भी इच्छुक व्यक्ति मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के वेब साइट में जाकर आयुष्मान भव पेज से अंग दान हेतु आनलाइन पंजीयन कर पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य मेले में आमजनों की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ नशा मुक्ति, योगा, मेडिटेशन ,पोषण, फैमिली प्लानिंग, सिकलिंग , पर्सनल हायजीन आदि के समंध में सलाह दी जानी है तथा स्वास्थ्य मेले में ट्यूबर कुलोसिस, लेप्रोसी मोतियाबिंद, ब्लड प्रेशर, शुगर, मुख केंसर, सरवाइकल केंसर, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण वाले मरीजों की भी पहचान कर उपचार की सुविधा मुहैया कराई जानी है ,स्वास्थ्य मेले में आमजनों का आभा आईडी कार्ड , आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है साथ ही वितरित भी किया जाना है नवीन जिला सक्ती में अब तक हेल्थ एंड वेलनेश केंद्रों में 111हेल्थ मेला का सफल आयोजन किया जा चुका है जिसमे लगभग 2936 आमजनो का सफल परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है तथा 2 अक्टूबर 2023 तक लगातार साप्ताहिक हेल्थ मेला , अंग दान, रक्त दान, ग्राम सभा, आभा आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण किया जाना है ।