रात्रि में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी खिलेश दास उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर अकलतरा थाना अकलतरा
आरोपी के कब्जे से 04 नग सिनटेक्स कीमती 40,000 रूपये बरामद
आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कन्हैया अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल साकिन अकलतरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 14.09.2023 को करीब 02-03 बजे दोपहर अपने गोदाम मे ताला लगाकर वापस घर चला गया था जो दिनांक 26.09.2023 को सुबह 11.00 बजे जाकर देखा गोदाम का ताला टूटा हुआ था गोदाम के अंदर जाकर देखने से गोदाम अंदर रखे जिगमा कंपनी के सिनटेक्स टंकी, वाईबरेटर मशीन, डीजल पंप, टाईल्स एंव नल का प्लास्टिकक पाईप जुमला कीमती करीब 80,000 रूपये का समान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपेार्ट पर थाना अकलतरा में अप.क्र. 482/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना दौरान *खिलेश दास साकिन संजय नगर अकलतरा को तलब कर पूछताछ किया जिन्होने अपना 01अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किए तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर 04 नग सिनटेक्स कीमती 40,000 रूपये को ग्वाहो के समक्ष बरामद किया गया है।आरोपी खिलेश दास साकिन संजय नगर अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.09.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना जारी है, तथा अन्य आरोपी की पातासाजी जारी है।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस पटटावी सउनि अरूण सिंह,प्र.आर. संतोष यादव आर. प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन, विवेक ठाकुर टीम का सराहनीय योगदान रहा।