जांजगीर चाम्पा

वित्तमंत्री ओपी चौधरी पहली बार पहुंचे जांजगीर, आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में हुुआ जमकर स्वागत

IMG 20240211 WA0068 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) छत्तीसगढ़ शासन के वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद ओपी चौधरी पहली बार जांजगीर पहुंचे। मंत्री चौधरी जांजगीर के हाई स्कूल मैदान पर आयोजित हो रहे जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव के शुभारंभ में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जांजगीर के नेताजी चौक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में उनका आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ जमकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत मंत्री चौधरी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए लोक सभा चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने प्रदेश के समावेशी बजट के लिए वित मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट सही मायनों में आमजन का जट है जिसमें प्रदेश सुशासन के साथ इकोनॉमिक डेवलपमेंट, तकनीक आधारित रिफॉर्म के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। वहीं अमर सुल्तानिया ने कहा कि आपको जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने से लोगों में गजब का उत्साह है। लोग अपने संवेदनशील कलेक्टर को आज वित मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में पाकर उत्साहित हैं। सभी के मन में जिले और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान की आस जगी है। अमर ने यह भी कहा कि बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी आशान्वित हैं कि आने वाले दिनों में जिले वासियों को वह अधिकार मिलेगा जिसके वे हकदार हैं साथ ही सभी रूके और उलझे विकास कार्य सुचारू गति से आगे बढ़ेंगे।मंत्री ओपी चौधरी के स्वागत अवसर पर मनीष तिवारी, हितेश यादव, मुकेश भोपालपुरिया,जितेन्द्र खाण्डे, साकेत तिवारी, सुधीर झाझड़िया, वृन्दावन सिंह, आशीष गोयल, सुनील पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, मणिकांत अग्रवाल, भुपेन्द्र साहू, संदीप पाण्डेय, रमेश सोनवानी, रमाकांत राजवाड़े, श्रीमती नंदनी राजवाड़े, श्रीमती ममता राठौर, प्रवीण अग्रवाल, हितेश साहू, डिगेश मनहर, अनुराग केशरवानी, प्रीतम दास, भोजराम साहू, पंकज सावड़िया, धनंजय तिवारी, मोटू राठौर, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद देवांगन, मनमोहन देवांगन, लखन कुम्भकार, घनश्याम राठौर, सनत जगत, मिथलेश पटेल, दयाशंकर पटेल, रामप्रसाद, कृष्णा बरेठ, देवेन्द्र यादव, गोपीलाल यादव, कमल राठौर, प्रांशु राठौर, अभय साहू, दिपक दिवाकर, दिनेश साहू, प्रेम साहू, समीर माथुर, इन्द्र कश्यप, योगेश राठौर, ईश्वर चन्द्रा, सागर राठौर, अनिल शुक्ला, उमाशंकर राठौर, शुभम यादव, आयुष राठौर, अभिषेक गोस्वामी, अमन राठौर, विशाल राठौर, बजरंग यादव, मनीष राठौर, सचिन राठौर, आकाश साहू, राज नेताम, ओमप्रकाश राठौर, दिनेश राठौर, जितेश यादव सहित कार्यकर्ता और स्थानीयजन बड़ी तादात में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button