रायपुर

रायपुर में मोदी जी का हुआ आत्मीय स्वागत

रायपुर – छत्तीसगढ़ आगमन पर सक्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने मोदी जी से मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनंदन किया एवम छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका धन्यवाद किया मोदी जी ने आम सभा में कहा आज 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. छत्तीसगढ़ का 25 साल पूरा होने जा रहा है. युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. इस दौरान PM मोदी ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया ,पीएम ने कहा कि विकास के बीच पंजा दीवार बनकर खड़ा है. यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है. गंगा जी की झूठी कसम खाने का कार्य कांग्रेस ही कर सकती है. गंगाजी को साक्षी मानकर इन्होंने घोषणापत्र जारी किया था. वादा किया था. घोषणापत्र में कहा था कि शराबबंदी की जाएगी. 5 साल होने को है और कांग्रेस हजारों करोड़ का शराब पोटाला कर रही है. छत्तीसगढ़ के माता बहनों के साथ धोखा किया, छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फार्मूला लागू नहीं हो पाया, कांग्रेस की सरकार एक ATM की तरह है, घोटाले के आरोप सिर्फ शराब तक सीमित नहीं है, यहां ऐसा कोई विभाग नहीं जो संदेह के घेरे से बाहर है, कोल माफिया, तेल माफिया, लैंड माफिया ना जाने कैसे-कैसे माफिया फल फूल रहे हैं. इन्होंने जल जीवन मिशन तक को नहीं छोड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button