सक्ती-
जन संपर्क के दौरान सक्ती विधानसभा के ग्राम- गुढ़वा पहुंचे राजा धर्मेंद सिंह एवं पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री जी
सक्ती – सक्ती राजा धर्मेंद सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी जन संपर्क के दौरान आज सक्ती विधानसभा के ग्राम – गुढ़वा पहुंचे जहां ग्राम वासियों के द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया भारी संख्या में बुजुर्ग, युवा एवं महिलाये उपस्थित रहे, अनेक विषयो पे चर्चाये हुई, ग्राम वासियो के द्वारा वर्तमान जन प्रतिनिधि के प्रति आक्रोश भी दिखा राजा साहब को अपने बीच पाकर एक उम्मीद की आशा जगी ग्राम वासी काफी खुश नजर आये और सभी ग्राम वासियों ने राजा साहब को सक्ती विधान सभा का नेतृत्व करने के लिए आग्रह किया